
शादी का झांसा दे ऐठ लिए 9लाख रूपये
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 27, 2018
- 453 views
वाराणसी (आशीष कुमार शर्मा )
वाराणसी छेत्र के फूलवरीया छेत्र एक युवक ने मोबाइल पर चेटिंग करते करते फिर शादी का झांसा देकर विदेशी लड़की ने फूलवरीया निवासी युवक से 9लाख रूपए ले लिया !सोमवार को फूलवरीया निवासी हिमांशु कुमार शर्मा की प्रयास पर एसएसपी के आदेश से कैंट थाने से अज्ञात पर धोखासहित सहित अन्य आरोप के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है !और हिमांशु ने बताया है की पंद्रह दिन पहले वह व्हाट्सप्प पर चैटिंग के दौरान खुद को इंग्लैंड की बताने वाली लड़की भारत मे रहने और उससे शादी के लिए कहा ! साथ ही कहा की शादी करने से पहले तो वह अपने खाते मे 5.6 मिलीयन डालर ट्रांसफर करना चाहती है ! डालर ट्रांसफर के बहाने से लड़की ने तीन बार मे 9लाख रूपए अपने खाते मे जमा करवा लिया !इसी बीच लड़की की ओर से हिमांशु को गिफ्ट भी भेजा था जिससे उसने 25 हजार रूपये देकर छुड़ाया था ! हिमांशु ने बताया की इश्के बाद लड़की उससे 17लाख रूपए और मांगने लगी तो हिमांशु को शक होने लगा की साइबर का शिकार हो गया है !इस सम्बन्ध मे कैंट इंस्पेक्टर ने बताया की फर्जी नम्बर से आयी काल से युवक साइबर का शिकार हो गया है !पुलिस ने बोला है की मामले की जाँच करके फिर करवाई की जाएगी !
रिपोर्टर