
उपेक्षा का शिकार उल्हासनगर स्काय वाक, मरम्मत की उठ रही मांग
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 07, 2021
- 393 views
अमित मिश्रा - संवाददाता
उल्हासनगर ।। उल्हासनगर रेलवे स्टेशन के समीप करोड़ो रूपये खर्च कर बनाया गया स्कायवाक आज मरम्मत के लिए बदहाल हैं। लोगो को ऐसी सीढ़ियों पर चलने में दिक्कत हो रही हैं। सफाई नही, सुरक्षा रॉड टुटे हैं।
विदित हो कि उल्हासनगर स्टेशन के समीप मौजूद स्काय वाक उपेक्षा का शिकार बन गया है इस स्काय वाक की सीढ़ियों पर लगा टाइल्स उखड़ गया है जिससे यहां से आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परंतु ना ही मनपा इस पर कोई ध्यान दे रही है ना ही एमएमआरडीए इन स्काय वाक की तरफ ध्यान दे रही है इस स्काय वाक को बने 10 वर्ष के करीब हो चुके है परंतु इसकी मरम्मत की तरफ किसी का भी ध्यान नही जा रहा है इनकी उदासीनता के कारण यहां से गुजरने वालो में आक्रोश फैला हुआ है उनका कहना है कि जल्द से जल्द इस स्काय वाक की मरम्मत की जाय प्रवासियों ने बताया कि यह स्काय वाक अधिकतर अंधेरे में ही रहता है यहां तक कि कई जगह के ग्रिल भी उखड़ गए है ऐसा ही हालात रहा हो जल्द ही यह स्काय वाक गड्ढो में तब्दील हो जाएगा वही यही भी कहा जा रहा है कि मनपा प्रशासन अभी तक एमएमआरडीए से इस स्कायवाक को अपने अधिकृत तौर से अधिकार में नही ले सकी है जिसके कारण मनपा इस स्काय वाक पर ध्यान नही दे रही है और एमएमआरडीए सिर्फ स्काय वाक को बना अपना कार्य पूर्ण समझ रही है फिलहाल प्रवासियों ने जल्द से जल्द स्काय वाक की मरम्मत करने की मांग किया है उनकी मांग का क्या असर होगा यह तो कह पाना मुश्किल है ।
रिपोर्टर