मां बंगलामुखी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवम् विशाल भंडारा संपन्न

शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर द्वारा किया गया आयोजन

पिलखुवा ।। पबला रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भूमि पूजन महामंडलेश्वर यती नरसिंहा गिरी जी जूना अखाड़ा एवं डॉ भीष्म कपूर ,स्वामी शून्य,पंजाब से मोहितबजरंगी ,कवयित्री बीना गोयल  ,वरुण जी रहे।कार्यक्रम का सुंदर संचालन पिलखुवा की जानी मानी कवयित्री बीना गोयल ने किया। कार्यक्रम में यती नरसिंहानंद गिरि जी ने अपने उद्बोधन में कहा की मां बंगुला मुखी मां सभी के कष्टों को हरण करने वाली व सभी की मनोकामना पूरी करने वाली है ।आज यह मंदिर का निर्माण पिलखुवा  में आप सभी के सहयोग से किया जा रहा है मुझे हर समय पिलखुवा  वालों का समय समय पर सहयोग मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलता रहा रहेगा ।कार्यक्रम में उपस्थित अनेक भक्त जनों ने कार्यक्रम में ही मंदिर निर्माण के लिए धनराशि आयोजको के दी व आगे भी बड़ चढ़ कर मंदिर को सहयोग करने का आश्वासन दिया । ज्ञात्व है कि यहां मां बगलामुखी मां का विशाल मंदिर का निर्माण कार्य का भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

आयोजक मंडल में सुनोज शास्त्री, अशोक गोयल,गौरव तोमर ,सचिन तोमर , खरक सिंह, मन कुल सिंह आशु तोमर राकेश तोमर प्रतीक तोमर काजल, आरती आदि के अतिरिक्त कार्यक्रम में अनेक गणमान्य उपस्थित थे । अंत में सभी को मां का भोग प्रसाद वितरित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट