जिला प्रशासन करेगा दिवंगत पत्रकार के बच्चियों को सहयोग : रवि कुमार

झारखंड ।। देवघर जिला पत्रकार संघ की ओर से सूचना भवन में दिवंगत पत्रकार संतोष रमानी का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकार संतोष  निष्पक्ष एवं निर्भयता के साथ पत्रकारिता किया करते थे । उनके निधन पत्रकारिता जगत को काफी कमी खलेगी जिसका भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।  जिला प्रशासन भी  इस घटना से काफी मर्माहत है । उन्होंने कहा कि पत्रकार  संतोष ने अपने पीछे दो छोटी बच्चियां छोड़ गया है उसके सहायतार्थ जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता किया जाएगा । पत्रकार संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से मांग किया कि दिवंगत पत्रकार संतोष के दोनों छोटी बच्चियों के लिए बाल संरक्षण योजना से लाभान्वित करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाया जाय।  साथ ही कहा कि संघ के द्वारा दोनों बच्चियों के सहायतार्थ आर्थिक सहयोग देकर बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार विजय सिन्हा, बबलू साह, अजय परिहस्त,सुबोध कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, सत्यम पांडे ,प्रेम रंजन झा, मनीष दुबे, प्रमोद कुमार शर्मा, शेखर सुमन, कुलवंत कुमार ,अनिता चौधरी, अभिजीत आनंद ,सत्य नारायण पांडे, मनीष राज, मनोज कुमार, फाल्गुनी मलिक कुशवाहा ,राजकुमार   साह  अरुण केशरी, प्रवीण ठाकुर, विनय कुमार देव,गोपाल शर्मा, उपेंद्र कुमा,र उमेश कुमार वर्मा, अवनीश कुमार, दीप नारायण दुबे ,कन्हैया खवाड़े, समाजसेवी रूबी द्वारी झा,रीता राज  सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट