प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राम की अध्यक्षता व शिक्षक रजत पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन

कैमूर ।। बिहार सरकार के निर्देशानुसार  जिसमें छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई और उसका उपयोग बताया , जिसमे  सिद्धार्थ मौर्य ने जल का विद्युत अपघटन, अमित कुमार- सौर मंडल, अजीत सिंह - पास्कल का दाब नियम से JCB निर्माण, हिमांशु यादव - आहारनाल, आतिश कुमार- पाचन तंत्र, मोहित शर्मा - समपार फाटक, अनिकेत जायसवाल - वर्षा जल संचयन व नितेश सिंह ने बूंद बूंद सिंचाई पर मॉडल निर्माण किए थे, इस कार्यक्रम में शिक्षिका प्रतिमा कुमारी , वीर बहादुर सिंह, गजेंद्र मौर्य, पंकज कुमार आदि ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया उसके बाद जिला स्तरीय कार्यकम आयोजित किया जाएगा। साथ ही सब छात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए बताया गया कि  राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सर्वाधिक प्रभावी एवं लोकप्रिय वार्षिक कार्यक्रम है। इस संगोष्‍ठी में राष्‍ट्र के स्‍कूली विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है जो समाज के लिए वर्तमान विज्ञान प्रौद्योगिकी में संबंधित महत्‍वपूर्ण मुद्दों की बारीकी से जॉंच करते हैं और इन मुद्दों पर देश के विद्यार्थियों तथा वैज्ञानिक समुदाय के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। इस प्रकार से महत्‍वपूर्ण एवं स्‍वतंत्र विचारों को बढ़ावा मिलता है और संगोष्‍ठी के विभिन्‍न विषयों पर मौलिक विचारों का निर्माण होता है। प्रति वर्ष राष्‍ट्रीय विज्ञान संगोष्‍ठी के लिए वैज्ञानिकों के विशिष्‍ट पैनल द्वारा नये विषय का चयन किया जाता है जो प्रासंगिक एवं रोचक होता है। इसके बाद इसे विज्ञान केन्‍द्रों के राविसंप के राष्‍ट्रीय नेटवर्क, राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों के माध्‍यम से देश के स्‍कूलों में परिचालित किया जाता है जिसके साथ संगोष्‍ठी के प्रारूप, भागीदारी के लिए प्रक्रिया, नियम-विनिमय इत्‍यादि का विवरण संलग्‍न होता है प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राम ने बताया कि ये सभी छात्र  25 Nov को प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट