
वोटिंग से पहले मुखिया की गाड़ी पर फेंका बम, बाल-बाल बचे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 23, 2021
- 281 views
छपरा ।। बिहार के छपरा में हुई बमबारी की इस घटना में मुखिया की गाड़ी पूरी तरह से जल गई है. बमबारी की घटना के विषय में सारण के एसपी संतोष कुमार ने प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध बताते हुए चुनावी हिंसा की किसी तरह की घटना से इनकार किया है छपरा. बिहार में जारी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) के बीच हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला छपरा (Chapra) जिले का है जहां बनियापुर में बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव के ठीक पहले चुनावी हिंसा हुई है. यहां सतुआ पंचायत के निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी के पति सुरेश साह पर जानलेवा हमला का मामला सामने आ रहा है. बताया जाता है कि मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह अपनी पत्नी के पक्ष में वोट के लिए लोगों से संपर्क करने के लिए निकले थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया. इस घटना में मुखिया पति की गाड़ी धू-धूकर जल उठी. मामले की सूचना थाने को दे दी गयी है. इस मामले में पहले तो सुरेश शाह ने तो चुनावी रंग देने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. बमबारी की घटना के विषय में सारण के एसपी संतोष कुमार ने प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध बताते हुए चुनावी हिंसा की किसी तरह की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि गाड़ी में आग किन कारणों से लगी है जांच का विषय है. पूछताछ में पीड़ित पक्ष द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्टर