रिचार्ज कराने गई किशोरी को बंधक बनाकर दुकानदार ने किया दुष्कर्म
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 30, 2018
- 552 views
आजमगढ़: एक किशोरी मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज कराने गई थी। इस दौरान दुकानदार ने किशोरी को इधर-उधर की बात करके रोक दिया। इसके बाद उसे बहलाकर सिवान में ले गया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। दूसरे दिन 24 सितंबर की सुबह किशोरी किसी तरह से घर पहुंची और आपबीती बताई।
मामला आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वृद्ध ने शनिवार को दुकानदार गाविंदा राजभर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें अपनी पोती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजवा दी।
घटना की थाने पर शिकायत की गई तो पुलिस सक्रिय जरुर हुई पर बगैर कोई कार्रवाई किए ही मामला शांत हो गया। उधर आरोपी सहित उसके परिवार के लोग किशोरी के घर वालों को जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर शनिवार को थाने में तहरीर दी गई। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रिपोर्टर