
वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने वसुला चार हजार रुपये जुर्माना राशी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 01, 2021
- 517 views
बांका ।। बिहार के अमरपुर (निसं) बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस लाईन में पदस्थापित अनि रॉबिन हासदा ने अमरपुर शहर के सिहुड़ी मोड़ पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दो पहिया वाहनों के चालकों की कागजात, ड्राईविंग लाईसेंस, डिक्की आदी की सघनता से जांच किया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने बाईक चालकों से चार हजार रुपये की जुर्माना राशी की वसुली किया गया। मौके पर बिना हेलमेट पहने चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का सख्त निर्देश दिया। वाहन चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में खासी हड़कम्प देखी गयी है
रिपोर्टर