
राज्यस्तरीय टीम के सदस्यों ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 01, 2021
- 363 views
अमरपुर ।। बिहार के अमरपुर अस्पताल का बुधवार के दिन केयर इंडिया के राज्यस्तरीय टीम ने औचक निरिक्षण किया। टीम में मुख्य रूप से नारायण बेहरा, शिवानी सिंह मौजूद थे। राज्यस्तरीय टीम ने मौजुद स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की अधतन जानकारी लेते हुए टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर राज्यस्तरीय टीम ने क्षेत्र के सुलतानपुर, पवई समेत अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। मौके पर टीम के सदस्यों ने अस्पताल की विधि व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डाक्टर सुनील कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, डाटा केयर मोहम्मद जफर मकबूल, डॉ अशोक कुमार साह समेत अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्टर