डी-4 साधारण बोगी से 21 बोतल देसी शराब बरामद

बिहार ।। बरौनी-पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर बुद्धवार को खड़ी 13 185 गंगासागर एक्सप्रेसढ ट्रेन  के साधारण बोगी से शौचालय के पास 600 एम एल का 21 बोतल देसी शराब रेल पुलिस ने बरामद किया। जीआरपी थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा । वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सतर्क व्यापारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर सामने से भाग जाने में हर बार सफल रहते हैं। शराब पकड़ाया व्यापारी फरार।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट