राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार ने पौधा रोपण करके संदेश दिया

भभुआ कैमूर ।। पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार ने बताया कि हमारे एवं आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए आइए आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर संकल्प लें कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषण रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण की दिशा में हमारा परम् कर्त्तव्य है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण, जैव समुदाय संवर्द्धन, प्राकृतिक संसाधनों व आवासों का संरक्षण करें, इसके प्रति जन-जन में जागरूकता का संचार करें और स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदूषण नियंत्रण का संकल्प लें, हम सब मिलकर इस प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करें ! प्रदूषण के विभिन्न प्रभावों को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इसका मख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदा प्रबन्धन और उसके नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल के अनुसार हर साल 7 मिलियन लोग वायु प्रदूषण के कारण जान गंवाते हैं। हालत इतनी खराब है कि वैश्विक स्तर पर हर 10 में से 9 लोगों तक शुद्ध हवा नहीं पहुंच पाती है। हवा में मौजूद प्रदूषक कण शरीर की सुरक्षा के लिए मौजूद बाधाओं को पार कर दिल, दिमाग और फेफड़ों पर असर डालते हैं। पर्यावरण का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। यदि हमने समय रहते पर्यावरण रक्षा के लिए प्रयास नही किया तो वह दिन दूर नही जब हमारे अस्तित्व पर संकट आ जायेगा। आप सभी लोगों को से विनम्र निवेदन हैं कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें पर्यावरण संरक्षण हेतु।तो एक छोटा-सा प्रयास है पर्यावरण संरक्षण हेतु बहुत ही सराहनीय करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट