बाईक से गिर कर 45 वर्षीय व्यक्ति घायल रेफर

दुर्गावती, कैमूर ।। स्थानीय  थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर महमूद गंज के पास बने ब्रेकर पर  अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । बता दें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव निवासी सुदामा राम उम्र 45 वर्ष  अपने गांव से बाइक के द्वारा अपने बीमार भाई को देखने के लिए चंदौली हॉस्पिटल जा रहा जा रहा था ।इसी क्रम में कुछ काम के लिए महमूद गंज बाजार आया जहां से पुनः  चंदौली की तरफ मुड़ा तो रोड पर बने ब्रेकर के पास तेज गति होने के कारण बाइक पलट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बता दें कि 3 महीने पूर्व महमूद गंज बाजार के पास नेशनल हाईवे पर  ही एक्सीडेंट बाइक से हुआ था जिससे उसकी एक पसली टूट गई थी और आज पुनः उसी जगह पर उसका दूसरा एक्सीडेंट हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट