
दरखा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने वालडा मोड पर गोली मारकर किया हत्या
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 03, 2021
- 386 views
जमुई ।। अलीगंज अलीगंज सिकंदरा मुख्य मार्ग बालडा मोड़ पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने तबाड तोड तीन चार गोली दाग दी। * तीन नकाबपोश अपराधी बाईक से भाग मिर्जागंज की ओर हथियार लहराते भाग निकला। अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो को नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार की संध्या 4:30 बजे सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार प्रकाश महतो किसी समारोह में शरीक होकर बालडा मोड पहुचे थे।और जैसे ही मुखिया बाईक से उतरकर होटल के समीप खडा हुए थे जैसे पहले से ही घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन चार गोली दाग दी। गोली मुखिया को सीना व पेट तथा कमर के नीचे जाघ में गोली लगी है। हलाकि आनन फानन में नवादा ले गये जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मुखिया प्रकाश महतो किसी साथी के द्वारा औलिया बाबा के पुजा कर खससी दिया गया था।जो निमंत्रण में गये थे।और वापस लौटकर वे बालडा पहुंचे थे,तभी तीन की संख्या नकाबपोश अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया और ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों व परिजनों ने नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बालडा मोड के समीप सडक जाम कर दिया है।और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन समाचार लिखे जाने तक कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद किया गया है। मौके पर सिकंदरा एवं लछुआड थाना की पुलिस मौजूद थी।
रिपोर्टर