
बिस्फी पंचायत में विकास कार्य टाँय टाँय फीस निवर्तमान मुखिया के पूर्व का घोषणा पत्र हवा हवाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 05, 2021
- 283 views
मधुबनी बिस्फी से राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट
मधुबनी ।। बिहार के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत सहित बिस्फी पंचायत में सरकार के सात निश्चय योजना शिक्षा स्वास्थ्य सड़क सहित बिस्फी पंचायत के निवर्तमान मुखिया के द्वारा 2016 में किए गए विकास कार्य के घोषणा पत्र पूरी तरह से धरातल पर टाँय टाँय फीस साफ तौर पर दिख रहा है। यह हम नहीं यह पंचायत के लोगों का कहना है पूर्व में किए गए घोषणापत्र के अनुसार बिस्फी पंचायत में निवर्तमान मुखिया के द्वारा एक भी कार्य ऐसा नहीं किया गया है जो विकास के नाम में सम्लित हो। मानो की पंचायत में केवल लूट का सूट कर पँचायत में बिचौलियों के साथ बंदरबांट किया गया हैं। पँचायत के मो साजिद हरे राम यादव सुरेश यादव, मुक्ति राम सहित लोगो द्वारा बताया की पँचायत में ऐसी कोई कार्य नही हुवा है जो घोषणा पत्र के माध्यम से घोषणा किया गया था।
रिपोर्टर