देवघर एनएसयूआई के द्वारा किया गया ए. एस. कॉलेज कमिटी का गठन

झारखंड के देवघर जिला में कांग्रेस छात्र संग़ठन एनएसयूआई के द्वारा देवघर के ए. एस. कॉलेज अध्यक्ष विशाल दुबे के नेतृत्व में ए. एस. कॉलेज के कमिटी का गठन करते हुए कॉलेज उपाध्यक्ष सौरव राउत, कॉलेज सचिव आदर्श केशरी, कॉलेज सचिव आदित्य केशरी को बनाया गया।जिसमें मौके पर मुख्य रूप से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव रवि वर्मा उपस्थित थे।उन्होंने दर्जनों नए सदस्यों को एनएसयूआई में शामिल करते हुए उनको एनएसयूआई पट्टा पहनाकर उनका संग़ठन में स्वागत किया तथा नवनियुक्त कॉलेज उपाध्यक्ष सौरव राउत और कॉलेज सचिव आदर्श केशरी एंव कॉलेज सचिव आदित्य केशरी को बधाई देते हुए उनको उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया एंव भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन देवघर को छात्र हित में कार्य करते हुए और मजबूत करने के दिशानिर्देश दिए।इसके उपरांत कॉलेज अध्यक्ष विशाल दुबे ने सभी एनएसयूआई सदस्यों के साथ मिलकर कॉलेज में लगातार छात्र हित में होने वाले एनएसयूआई के कार्यों के बारे में चर्चा की तथा आगे सभी को मिलकर छात्र हित में किस प्रकार मजबूती से कार्य करते हुए संग़ठन को और मजबूत बनाया जाये इसकी रूप रेखा तैयार की गयी।मौके पर मुख्य रूप से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव रवि वर्मा,ए.एस. कॉलेज अध्यक्ष विशाल दुबे,नवनियुक्त कॉलेज उपाध्यक्ष सौरव राउत,कॉलेज सचिव आदर्श केशरी,कॉलेज सचिव आदित्य केशरी,छात्र नेता आदित्य दुबे,कुंदन यादव,मयंक तिवारी,सौरव यादव,ओमकार कुमार,समीर केशरी,विकाश कुमार,सोनू कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट