टीका लिजीए ईनाम जितीए आयोजित समारोह में ईनाम का किया गया वितरण

कैमूर, चांद ।। वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए टीका लिजीए ईनाम जीतीये कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समारोह में कुल सात लोगों को पुरस्कार दिया गया। कोरोना संक्रमण के तिसरी लहर को देखते हुए वैक्सीन ही  एकमात्र सहारा माना जा रहा है। सरकार वैक्सीनेशन की संख्या बढाने के लिए कई उपाय करने में जूटी हुईं है। वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में आकर्षण पैदा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लिजीए ईनाम जीतीये कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में टीका लिजीए ईनाम जीतीये कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार एवं संचालन पियूष उपाध्याय प्रबंधक केयर इंडिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ शशिभूषण साहू के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार देते हुए बीडीओ शशिभूषण साहू ने अपील किया की वैक्सीन लगाने में तेजी लायें। उन्होंने ने कोरोना टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ किया। बीडीओ ने कहा कि वैक्सीनेशन सफलता मिली है। लेकिन उन्होंने ने कोरोना के तिसरी लहर ओमोक्रान की दस्तक ने नींद उड़ा दी है। बीडीओ ने सभी लोगों से सेकेंड डोज का टीका जल्द लगाने लेने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन में चांद प्रखण्ड जिले में दुसरे स्थान पर है। उन्होंने ने ग्रामीणों से अपील किया वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन समय से लगाने के लिए सरकार के द्वारा ईनाम दिया जा रहा है।समारोह में सात लोगों को समय से वैक्सीन लगाने के लिए पुरस्कार दिया गया। 6 लोगों को सांत्वना पुरस्कार एक को मेगा पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्रत्येक सप्ताह दिया जायेगा। पुरस्कार विजेता का चयन स्वास्थ्य टीम पटना द्वारा किया जाता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट