301 शीशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखंड के कुढ़नी थाना पुलिस ने चन्डेश चौक से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी गुड्डू सिंह पिता जगनारायण सिंह ग्राम कम्हारी का बताया जाता है ।कुढ़नी थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि उसके पास से 256 पीस 8 पीएम ( प्रत्येक 180एमएल) , 45 पीस (प्रत्येक200 एमएल) ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुई है ।आरोपी काफी दिनों से क्षेत्र में शराब की तस्करी में लिप्त बताया जाता है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह पहले भी शराब की तस्करी में जेल जा चुका है । इसकी चन्डेश चौक पर मोटरसाइकिल गैराज है जिसके आड़ में वह शराब का धंधा किया करता था । शराब की बरामदगी कई चरणों में की गई । पहले गैराज से एक बार शराब बरामद कर पुलिस लौट चुकी थी फिर दुबारा जाकर फिर से शराब की बरामदगी की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट