दहेज हत्याकांड के मामलें में फरार चल रहीं महिला को जहानाबाद से भभुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर (भभुआ) संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में दहेज हत्याकांड के मामलें में फरार चल रहीं एक महिला को भभुआ पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता हैं,कि 19 नवंबर 2020 को तारामणि देवी के द्वारा थानें में आवेदन दिया गया था। जो आवेदन में लिखा गया था। कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी तारामणि की पुत्री रोही कुमारी के परिजनों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर दिया गया हैं। आपको बतातें चलें कि रोही कुमारी की शादी भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार गांव में दिलीप राय के पुत्र से शादी हुई थी। कांड संख्या 746/20 दहेज हत्याकांड के मामलें में पहले पुलिस ने दो आरोपी मनीष कुमार राय,विनोद कुमार राय को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था। वहीं इस मामलें में फरार चल रहीं महिला को एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में जहानाबाद स्थानीय थाना की मदद से उषा देवी को शनिवार के रात्रि में गिरफ्तार किया गया। वहीं सदर हॉस्पिटल में जांच कराने के बाद गिरफ्तार महिला को भभुआ के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट