निर्वाचीत जनप्रतिनिधियों का शपथ और चुनाव 24 से

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ, प्रखण्ड प्रमुख, उप मुखिया व उप सरपंच पद के चुनाव की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी। और 28 दिसंबर को सम्पन्न होगा। चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रखण्ड में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जोड़-तोड़ की राजनीति होने लगी है, समर्थन जुटाने की रणनीति बनने लगी है। उप पद के प्रत्याशी एक-दूसरे से संपर्क बनाना शुरू कर दिये हैं। उधर निर्वाचित मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच को शपथ दिलाने की प्रसाशनिक तयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें 24 दिसंबर को अखिनी, अकोल्ही, पजराव तथा नुआंव पंचायत का शपथ और चुनाव होगा। 27 को एवंती, चन्डेश, तरैथा तथा 28 दिसंबर को मुखराव, दुमदुमा व कोटा पंचायत के जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के साथ उप मुखिया व उप सरपंच पद का चुनाव होगा। यह चुनाव बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के निर्देशन में होगा। जबकि प्रखण्ड प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट