भारत ज्ञान विज्ञान समिति का मनाया गया 32 वां स्थापना दिवस

अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद ।। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के 32 स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया .जिसमें लोगों को अपनी बदहाली के कारणों को जानने, साक्षरता शिक्षा को समझने,अपने बच्चों को विद्यालय भेजने ,अंधविश्वास से दूरी बनाए रखने ,सामाजिक समस्याओं के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने आदि की जानकारी विस्तार से दी गई. विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए छिटपुट छोटे-छोटे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर चांद प्रखंड के पाढी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदा में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगमोहन प्रसाद ने किया एवं संचालन सैयद साहजादा ने किया. विस्तार से चर्चा करते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति के 32 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की सलाह दी गई.इस संबंध में ज्ञान विज्ञान समिति की जिला सचिव मीरा देवी ने बताया कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति की स्थापना 22 दिसंबर 1989 को की गई थी स्थापना के बाद भारत ज्ञान विज्ञान समिति के बैनर तले देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा स्वास्थ्य साक्षरता महिला सशक्तिकरण विभिन्न मुद्दों पर सतत कार्य किया गया साथ ही अंधविश्वास के खिलाफ और वर्तमान में कोविड-19 राम भी देश के विभिन्न राज्यों में जागरूकता और लोगों की मदद के लिए प्रयास किया गया इस स्थापना दिवस पर संकल्पित होकर हमें समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करना मौके पर बिरजू प्रसाद ,राम प्यारे प्रसाद ,मोहम्मद अरशद ,सरिता कुमारी सहित काफी संख्या में लोग एवं बच्चे मौजूद थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट