ई रिक्शा चालक को अज्ञात ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक सहित प्रवासी घायल

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

मोहनिया( कैमूर) ।। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर पुसौली कोल्ड स्टोर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला जहां गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद ई रिक्शा चालक व रिक्शा में सवार  दोनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों लोगों को मोहनिया अविनाश सिंह के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चालक की स्थिति को सामान्य बताते हुए उन्हें हल्की फुल्की दवा देकर छोड़ दिया गया वहीं ई रिक्शा में सवार व्यक्ति वकील शर्मा का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वही चिकित्सकों ने  पैर में मरहम पट्टी करते हुए  वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक के बताए गए परिजनों के मुताबिक घायल युवक मोहनिया से- एनएच 19 के रास्ते पुसौली घटाव की तरफ ई रिक्शा  से प्लाई लोड कर अपने घर-घटाव आ रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने  पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर लगने से ई रिक्शा चालक व रिक्शा में सवार वकील शर्मा घायल हो गया। वहीं चालक के रूप में बताए जाते हैं कि मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी मुकेश कुमार बारी पिता प्रवेश बारी बताए गए हैं वह दूसरे घायल कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव के वकील शर्मा बताए गए। इस बीच पीछे से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी टक्कर लगने से ई-रिक्शा सड़क पर पलट गई और उसमें बैठे चालक सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया उधर घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को सड़क से उठाकर उन्हें इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया दीया घायलों में मुकेश कुमार बारी व वकील शर्मा बताया जा रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट