किसान दिवस पर कृषि में प्रबंधन का महत्व

रामगढ़ कैमुर ।। किसान दिवस के शुभ अवसर पर आज रामगढ़ के ग्राम भारती कॉलेज में बीबीए विभाग तथा छात्रों की उपस्थिति में किसान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कृषि से जुड़ी हुई जानकारियां साझा की गई फसलों से जुड़े अथवा किसानी संबंधित बच्चों को अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कई विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया  जिसमें आर्गेनिक ,औषधि युक्त खेती ,वाटर प्रबंधन ।केचुवा उत्पादन जैसे मुद्दों पे बात की   साथ ही  नई तकनीकी को कृषि से जोड़ने की भी बात हुई जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटा जा सके तथा काम लागत पे अच्छी उपज की जा सके  कार्यक्रम की  अध्यक्षता बी बी ए के बिभागा अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार नि किया तथा मौके पर उपाथित रमाकांत तिवारी आफताब आलम शुशील पांडे छात्र सुमन पंकज अन्नू  प्रिया सिंह ,अंकिता, ब्यूटी ,गोल्डी तन्नू सपना  आदि उपस्थित हुई प्राचार्य राधेश्याम सिंह वरसर राधेश्याम सिंह कोआर्डिनेटर रामब्बचन सिंह ने कार्य क्रम की सराहना करते हुए विभाग की एक एक अच्छी सोच बताया 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट