भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और बधाई दिया

बिहार ।। चकाई में भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और बधाई दिया।  पोद्दार ने फरायताडीह पंचायत के वार्ड संख्या एक हिरनाटांड गांव में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको पंचायत की जनता के आशीर्वाद से चुन कर आएं हैं आपके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। आप इन देव तुल्य मतदाताओं के कर्जदार बन गए हैं आप उनकी अपेक्षा और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे मुझे पूरा विश्वास है. मतदाता मालिकों का ख्याल रखना आपका परम कर्तव्य ही नहीं बल्कि उत्तरदायित्व भी है। अगर आप उनकी अपेक्षा और उम्मीदों को पूरा करते हैं तो आने वाले जो भी चुनाव होंगे उसमें आपको बिना मांगे जनता आपको फिर से चुनेगी और पंचायत के लोकप्रिय नेता भी साबित होंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नेता भगवान पांडे, संतोष गुप्ता, सौरव सिन्हा, विजय राम, राजेश यादव, बसंत चौधरी, महेंद्र राम, परशुराम राय, अरविंद राय,सहित कई लोग उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट