
मानवाधिकार सहायता संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ (शशि) ने थाना प्रभारी को तमाम क्षेत्र में समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 28, 2021
- 449 views
बिहार ।। पश्चिमीचंपारण मैं कल दिनांक 27/12/2021 को मानवाधिकार सहायता संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ (शशि) जी के द्वारा उनके साथ पश्चिमी चंपारण जिला अध्यक्ष राहुल राज जी, जिला प्रभारी राम सागर जी, बैरिया प्रखंड अध्यक्ष सुधीर जी, बैरिया प्रखंड प्रभारी नीरज जी, बैरिया प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष जी पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया थाना के SHO Sir श्री दुष्यंत कुमार जी से कल थाने में मिले और प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी ने अपना अपना अपना नियुक्ति पत्र SHO Sir को सौंपा,प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी उनकी टीम ने मिलकर SHO Sir को सम्मानित किया और समाज मे हो रहे लोगो कर साथ अन्याय के प्रति लकगो को न्याय दिलाने के लिए ये मानवाधिकार की टीम प्रशासन के सहयोग से न्याय दिलाने में कार्यरत है, मैं और मेरी टीम ने SHO sir के साथ मीटिंग में बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा किया और प्रशासन के द्वारा हमेसा हमारी टीम को सहयोग की बात थाना अध्यक्ष जी ने कही....
रिपोर्टर