
सिसौड़ा के वर्तमान मुखिया ने गरीबों व असहाय के बीच किया कंबल वितरित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 01, 2022
- 550 views
350 कंबल का वितरण गरीब असहाय विधवा बृद्ध एवं दिव्यांग लोगों के बीच में किया गया
रामगढ़ कैमुर ।। शनिवार 2022 के आगाज होते ही हर साल की भांति इस साल भी प्रदीप कुमार सिंह ग्राम सिसौड़ा के द्वारा 350 लोगों को कंबल वितरण का कार्य किया गया । जिसमें गरीब असहाय विकलांग विधवा आदि शामिल हुए 7 साल पहले से कंबल वितरण का कार्य कर रहे हैं प्रदीप कुमार ने इस साल भी सिसौरा पंचायत के मुखिया पद पर का बीज होते हुए भी गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किए वहीं दूरदराज क्षेत्र से आए लोग प्रदीप कुमार वर्तमान मुखिया सिसोड़ा पंचायत को आशीर्वाद देते नहीं थक रहे थे एक और जहां तापमान का पारा नीचे गिरा हुआ है वहीं पर कम्बल लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है 1 जनवरी 2022 को नव निर्वाचित मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि असहाय, गरीब जनों के मदद करने से , उनके काम आने से मन शुकुन मिलता है , शांति मिलती है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन फिता काटकर, एवं दीप जलाकर समाजसेवी सुशील कुशवाहा (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी) , वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव, पन्ना सर, हृदयनारायण सिंह, रामनिवास गुप्ता , डॉ रामशरण सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने किया । और कहा कि जब तक सांस है तबतक इस तरह के पुण्य कार्य करते रहेंगे। मौके पर बिक्रम सिंह, प्रकाश कुशवाहा, देवानंद मौर्य, मंटू राम, भीम राम, नारद मुनि सिंह , मुन्ना शर्मा जयप्रकाश कुशवाहा , अजित सिंह , सविता मौर्या, गीता देवी, शिल्पा सिंह एवं अन्य कई सारे मित्रगण उपस्थित रहे। प्रदीप कुमार के इस कार्य के लोगों को बीच खूब सराहा जा रहा है आपस में बातचीत करने के दौरान लोग कह रहे थे कि ऐसा प्रतिनिधि हर पंचायत को मिले
रिपोर्टर