चांद में मंत्री ने 2 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

कैमुर चांद ।। चांद में मंत्री जमा खान के द्वारा 2 करोड़ विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। दोपहर मंत्री जमा खान ने चांद में कई गाँव में बनाये जाने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्य संपर्क सड़क योजना का शिलान्यास किया।प्रखण्ड में विकास को गति देने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने चांद के कई गाँव का दौरा किये। ग्रामीणों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों के द्वारा स्वागत से अभिभूत मंत्री ने कहा चांद क्षेत्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। उन्होंने ने कहा क्षेत्र में सिंचाई संपर्क सड़क गाँव में गली पेयजल आदि समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जमा खान ने कहा विकास की योजनाओं पर नजर बारिकी से रखी जा रहा है।  मंत्री ने शीर्ष अनुरक्षण नीति 2018 योजना अंतर्गत बनाये जाने वाले संपर्क सड़क  पवरा कुडी भरूहिया भेवार खर्राटी एवं  वयरी गाँव में शिलान्यास किया। शिलान्यास के समय भारी संख्या में उपस्थित थे। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट