राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए सनराइजर्स पब्लिक स्कूल के छात्र

कैमुर  चांद  ।।   राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर सनराइजर्स पब्लिक स्कूल के छात्रों की उपलब्धि पर प्रखण्ड में खुशी की लहर है। पिछले 30 दिसंबर को भभुआ में आयोजित होने वाले कैमूर युवा उत्सव 2021 में अपने बेहतर प्रदर्शन करने पर सनराइजर्स पब्लिक स्कूल जिगिना चांद के छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। बिहार के सहरसा जिला में 6 जनवरी से बिहार युवा उत्सव 2021 की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।कैमूर युवा उत्सव 2021 में सनराइजर्स पब्लिक स्कूल जिगिना चांद के छात्र एकांकी एवं नाटक  (अस्तित्व की लड़ाई) में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। नाटक एवं एंकाकी में अपने बेहतर प्रदर्शन से साक्षी तिवारी श्रेया सिंह सृष्टि सिंह रागिनी कुमारी खुशी कुमारी सत्यम गुप्ता आयुषी सिंह मरियम मुस्कान अली रौशन कुमार ने उपस्थित एवं जजों एवं लोगों का मन मोह लिया। नाटक में उम्दा पर्दशन पर सनराइजर्स पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए छात्रों को बधाई दिया गया। बधाई देते हुए सनराइजर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधन निदेशक रंजू सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक ने कहा कि छात्रों के उम्दा पर्दशन ने विद्यालय एवं चांद का नाम रोशन कर दिया। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट