पीएम की हत्या कराने का सडयंत्र था : मनोज पोद्दार

 बिहार ।। जमुई भाजपा जिला मंत्री सह पूर्वमध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने को उनकी हत्या की साजिस करार दिया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक ही नहीं थी बल्कि सोची समझी सु और सुनियोजित तरीके से की गई तैयारी थी । पीएम मोदी के काफिले को एक बड़ी रणनीति के तहत फ्लाईओवर के बीचो-बीच घेर कर एक बड़ी भीड़ के बीच में रोक देना ये साजिस नहीं तो क्या थी ? राज्य के सीएस और डीजीपी ने भी पीएम मोदी को सड़क क्लियर होने की झूठी जानकारी दी थी परन्तु पीएम के सुरक्षा में लगे एसपीजी के जबानों की सूझबूझ, सक्रियता, कर्मठता और त्वरित निर्णय लेने के कारण ही पीएम मोदी की जान बच पाई और साजिस रचने वालों के मंसूबों पर पानी फिरा । श्री पोद्दार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पार्टी के नेता सत्ता पाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। कांग्रेस जब चुनाव जीत नहीं पा रही है तो अब घिनौनी हरकत पर आ चुकी है यह हरकत लोकतंत्र में कहीं से भी मान्य नहीं है जनता इसका जबाब ईवीएम के बटन से समय पर देगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट