खब्बू तिवारी के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार के कारण भाजपा का एक बड़ा वोट बैंक भाजपा से दूर जाता प्रतीत हो रहा - राजन पांडेय

मिल्कीपुर, अयोध्या ।।.जिले के चर्चित समाजसेवी राजन पांडे ने कहा कि अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा से अपना दल के विधायक खब्बू तिवारी को जिस तरह से षड्यंत्र के तहत पद से अपदस्थ किया गया है यह बहुत निंदनीय और गलत है क्योंकि अदालत द्वारा दोहरा चरित्र अपनाया गया है मैं इस बात को समझ सकता हूं क्योंकि जब मेरे ऊपर हमला हुआ था जिसमें मुझे 11 गोलियां लगी थी उस मामले में अदालत द्वारा इसी तरह मुझे भरोसे में लेकर अपराधियों को अधिकतम सजा 4 साल दी गई जबकि ऐसे मामलों में न्यूनतम सजा 7 वर्ष होती है इस तरह कोर्ट का यह अपमान हुआ तथा न्यायाधीश के पूर्वाग्रह प्रतीत होता है।

समाजसेवी राजन ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में इतनी जल्दी किसी विधायक की विधानसभा सदस्यता नहीं रद्द की गई जहां अनेक मामलों में दो-दो साल तक सदस्यता बरकरार रहती है राजन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि आप परिवार के मुखिया हो परिवार में सभी को बराबर का दर्जा दिया जाना चाहिए कोई अपना या पराया नहीं होता है सभी जाति का समान नजर से देखा जाना चाहिए।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अवगत कराया है कि इंन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के साथ न्याय नहीं होता है तो फैजाबाद सहित आसपास के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी को इतना बड़ा नुकसान होगा जिसकी उसे कल्पना नहीं होगी।

राजन ने आगे कहा कि उन्होंने अयोध्या जनपद में घूम कर तथा विभिन्न जगहों पर बैठक करके यह आकलन कर लिया है की खब्बू तिवारी के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार के कारण भाजपा का एक बड़ा वोट बैंक भाजपा से दूर जाता प्रतीत हो रहा है इसलिए मेरा निवेदन है कि खब्बू तिवारी और उनके परिवार के साथ न्याय किया जाए।

समाजसेवी राजन ने आगे कहा कि जिस प्रकार राम मंदिर के मुद्दे पर अदालत द्वारा फैसला सुनाया गया  लेकिन उसका पूरा श्रेय भाजपा सरकार ने लिया जी हमारी सरकार के कहने पर ही अदालत ने यह निर्णय सुनाया उसी प्रकार खब्बू तिवारी के मामले में भी भाजपा सरकार को बढ़-चढ़कर उनके हक की लड़ाई लड़ना चाहिए।

समाजसेवी राजन के कुमारगंज स्थित आवास पर हुई बैठक में राजन ने कहा यदि बड़े भाई खब्बू तिवारी के साथ न्याय नहीं हुआ तो अयोध्या जिले में एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा इस बैठक में जनपद के लगभग सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट