स्वयं सहित परिवार, गॉव, समाज के सभी व्यक्तियों को मेगा कैम्प में लगवाये टीका

भदोही जनपद में  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक टीकाकरण कराने हेतु 11 जनवरी 2022 को जनपद के सभी 06 ब्लाकों में निर्धारित विद्यालयों कालेजों में टीकाकरण मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने कहा कि टीकाकरण मेगा कम्प में मुख्य रूप से कोरोना के द्वितीय डोज के साथ प्रथम डोज का भी टीकाकरण किया जायेगा। भदोही ब्लाक में टीकाकरण मेगा कैम्प के नोडल अधिकारी डॉ0 ओपी शुक्ला, नेशनल इण्टर कालेज भदोही, सुरियावॉ ब्लाक श्री सेवासदन इण्टर कालेज मोढ़ में डॉ0 जे0सी0 सरोज, औराई ब्लाक के काशी राज इण्टर कालेज औराई में डॉ0 जे0पी0सिंह, डीघ ब्लाक में कालिका नगर इण्टर कालेज कोईरौना, में विवेक प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञानपुर ब्लाक में विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज डॉ0 बी0एन0सिंह, अभोली ब्लाक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानीपुर में डॉ0 अमित दूबे के नेतृत्व में मेगा कैम्प का कुशल संचालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद के सभी प्रत्येक ब्लाकों में जनता के मेगा कैम्प स्थल तक पहुॅचने के लिए 10-10 बसों की व्यवस्था की गयी है। जनपदवासियों से अपील है कि वे अपने सहित परिवार, गॉव, समाज के छूटे सभी व्यक्तियों को टीकाकरण से अच्छादित कराएं। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट