विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने से 15 से 18 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन हो रहा प्रभावित

कैमुर,चांद ।। कोरोना की तिसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का लगातार प्रयास स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की बूस्टर डोज 182 हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन को लगाया गया। बूस्टर डोज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल पांच सेंटर बनाये गए थे।पांच सेंटर पर सुबह से ही हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन को वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया था। विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने से 15 से 18 वर्ष के युवकों का वैक्सीनेशन पर्याप्त संख्या में नहीं हो पा रहा है। 15 से 18 वर्ष के युवाओं में  वैक्सीनेशन की गति बढाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद एवं उच्च विद्यालय बहुअरा में सेंटर बनाया गया था। उच्च विद्यालय बहुअरा में कुल 140 युवाओं को वैक्सीन लगाया गया। गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद में शिक्षकों के सहयोग नहीं मिलने से सिर्फ 30 युवाओं को वैक्सीन लगाया गया। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार ने कहा  गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के शिक्षक वैक्सीनेशन में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा शिक्षकों के सहयोग नहीं करने से  वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। कोरोना की तिसरी को देखते हुए देश आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे परिस्थिति में शिक्षकों का सहयोग नहीं करना हैरान करने वाला है।वैक्सीनेशन में बूस्टर डोज 182 15 से 18 वर्ष के युवकों को 232 एवं सेकण्ड डोज 46 सहित कुल 460 वैक्सीन लगाया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा मंगलवार को भी बूस्टर डोज वैक्सीन लगाया जायेगा। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट