
चांद में मनरेगा योजना में लगाये गये पेडो की हो रही है कटाई नहीं हो रही कारवाई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 16, 2022
- 314 views
कैमुर चांद ।। प्रखण्ड में मनरेगा के द्वारा लगाये गये हरे पेंडो की जमकर कटाई की जा रही। प्रखण्ड के सिरहिरा गाँव के ताल पर हरे सिसम का पिछले एक सप्ताह से काटे जाने का मामला सामने आया है। सिरहिरा गाँव के बड़े ताल पर मनरेगा योजना के द्वारा हजारों सिसम के पेड़ लगाये गये हैं ।सिसम के पेड़ अब बडे़ हो गये हैं।अगल बगल के असमाजिक तत्वों के द्वारा बिना अनुमति के पेड़ काट ले जा रहे हैं।बन विभाग पेंड काटने वालों पर कारवाई करने में बिफल रहा है। सुत्रों द्वारा जानकारी मिली है बन विभाग को सब मालूम होने के बाद भी बन विभाग एवं प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई नही किया गया। इस संबंध में बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा हरा पेड़ काटने गैर कानूनी है पेंड काटने वालों की पहचान कर कारवाई की जायेगी। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मनरेगा योजना के तहत सिरहिरा पंचायत में बडका ताल पर हजारों पौधे लगाये गये थे। बेखौफ होकर हरे पेंडो को काटा जाना गंभीर मामला है। हरे पेंडो की कटाई से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा पेंड काटने वाले पर बन विभाग कारवाई करे। ग्रामीणों ने कहा पेंड काटकर बगल का गाँव कउवाठोर ले जाया रहा है।
रिपोर्टर