मनपा के आई, ई तथा ग प्रभाग में अनाधिकृत निर्माणों पर कार्यवाही

कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देश पर लगातार अनाधिकृत निर्माणों पर प्रभाग क्षेत्रों में तोड़क कार्यवाही शुरू है। इसी क्रम में शुक्रवार को आई प्रभाग क्षेत्र में सहायक आयुक्त संजय साबले नें अड़ीवली में रजा कंस्ट्रक्शन की तल व 4 मंजिल की अनाधिकृत इमारत की तोड़क कार्यवाही की , इसी तरह ई प्रभाग में भारत पवार द्वारा नांदिवली एकता नगर में बिल्डर विलास राठौड़ व जमीन मालिक अशोक म्हात्रे के तल व एक मंजिल को निष्कासित किया गया। ग प्रभाग में सहायक आयुक्त रत्नप्रभा कांबले द्वारा डोंबिवली पूर्व आयरे गांव में तल मंजिल पर शुरू 8 गालों के आरसीसी निर्माण को तोड़ा गया। इन सभी कार्यवाहियों में मनपा के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट