रोहनिया मे था फैक्ट्री और लाइसेंस था मंडुवाडीह का

वाराणसी (आशीष कुमार शर्मा )

रोहनिया मे पुराने जीटी रोड के किनारे केसरीपुर मे अवैध तरीके से चल रहा था एसिड का  कारखाना !और एसिड के कारखाने पर छापा मारकर पुलिस और प्रशासन कि सभी टीमों ने सील कर दिया !फैक्ट्री के मैनेजर भीटारी निवासी शिवमोहन से पुलिस ने रोहनिया मे पूछ ताज कि और मामले कि आगे कि करवाई और मुकदमा दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गयी है !नायब तहसीलदार सदर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि केसरीपुर मे अवैध रूप से चल रहे केमिकल और  एसिड कि फैक्ट्री चल रही है !इसकी सूचना पाकर रोहनिया इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी के साथ कि गयी छापेमारी !मैनेजर शिवमोहन से कागजात माँगा गया तो लाइसेंस दसरथ केसरी लखनपुर मंडुवाडीह के नाम से था !मगर ये रोहनिया के केसरीपुर छेत्र मे चलायी जा रही थी !और बिक्री से संबधित कोई रजिस्टर भी मैनेजर ने नहीं दिया पुलिस ने अंदर जाके देखा तो 121बड़े ड्रम. 200लीटर के 150 ड्रम. 50लीटर के 20 ड्रम. 20लीटर के डिब्बे और 20 पेटी बाथरूम क्लीनर बरामद हुआ !फैक्ट्री और उसके गोदाम को सीज कर दिया गया !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट