महाशिवरात्रि पूजा के उपलक्ष में हुआ दंगल का आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 03, 2022
- 391 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
मोहनियाँ (कैमूर) ।। अनुमंडल के कुदरा प्रखंड अंतर्गत ससना पंचायत के चतुर्भुजी धाम रघुनंदनपुर डुमरी में बजरंग दल समिति के तत्वधान में महाशिवरात्रि पूजा पावन पर्व के उपलक्ष में समिति द्वारा गुरुवार को दंगल का आयोजन किया गया था समिति द्वारा इस स्थल पर दंगल का आयोजन लगातार 5 वर्षों से किया जा रहा है। जिला व आसपास के जिलों से आए हुए पहलवानों ने अखाडे़ में कुश्ती करते हुए एक दूसरे पर अपनी अपनी दांव दिखाया कुश्ती देखने के लिए हजारों दर्शक मौजूद रहें।दंगल का संचालन बालेश्वर यादव द्वारा किया गया। दंगल का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद यादव के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व चेयरमैन विश्वंभर नाथ यादव उर्फ वकील यादव व पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि उमा कुशवाहा मौजूद रहे। उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला पहना अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।व्यवस्था का जिम्मेवारी बजरंग दल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, सचिव बबलू यादव उर्फ पंकज यादव,कोषाध्यक्ष गुड्डू यादव,ससना पंचायत भाग 2 प्रखंड समिति के सदस्य शशिकांत तिवारी, ओझवलिया ग्रामवासी शशिकांत राम के द्वारा संभाला गया।समिति के द्वारा प्रथम कुश्ती दीपक यादव व सत्येंद्र सिंह के बीच हुआ विजेता दीपक यादव को इनाम के तौर पर 5000 रुपये व दूसरा कुश्ती सुग्गा पहलवान व मोहन पहलवान के बीच हुआ विजेता शुग्गा का पहलवान को 11,000 रुपए दिया गया। समिति में सहयोगी के रूप में ससना पंचायत के सरपंच रामदयाल पाल, सिपाही यादव बसंतपुर ग्रामवासी राहुल यादव,अजय यादव इत्यादि मौजूद रहें।
रिपोर्टर