
आइओसीए ने सदर अस्पताल को दिये मेडिकल समान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 09, 2022
- 360 views
रिपोर्टर अरविन्द यादव
देवघर ।। जसीडीह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से सीएसआर फंड के तहत मंगलवार को स्वस्थ विभाग को मेडिकल उपकरण दिये मंगलवार को आइओसील के डीजीएम लव श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन डॉ सीके शाही को उपकरण सौंपा उसके तहत सदर अस्पताल को ओक्सीजन रेगुलर 100 पीस ओक्सीजन मास्क एडल्ट तीन हजार, ओक्सीजन मास्क चाइल्ड 500 पीस रटेचर टाली 15, हाइड्रोलिक टांली 10, व्हील चेयर 10, नेजल प्रोग 400, नेवयूलइजर मास्क 400, ईसीजी मशीन दो, वेस्ट डिस्पोजल 10, बेड एंड मेटेरियल 20 पीस दिये।
रिपोर्टर