रामगढ़ पुलिस ने समकालीन अभियान चला कर पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रामगढ़(कैमूर) ।। शराबबंदी को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट दिख रही है। इसी को लेकर शनिवार की रात करीब दस बजे इस ड्राइव के तहत बिशनपुरा नहर के समीप से तीन शराब तस्कर व दो शराब के नशे में झूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहनिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजू चौहान के पुत्र किशन चौहान ,महेंद्र कुमार पांडे के पुत्र उदय कुमार पांडे व भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी स्वर्गीय वशिष्ठ बिंद के बेटा उमेश कुमार है। इधर, शराब के सेवन के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के दवपिन  गांव निवासी जितेंद्र शर्मा के बेटा रोशन कुमार व उत्तर प्रदेश के बलिया गांव निवासी ललन सिंह के बेटा शेषनाथ सिंह है।

क्या कहते है थानेदार

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है।इसी के दौरान एसआई त्रिवेणी राम के नेतृत्व में उक्त स्थल से तीन शराब कारोबारी व दो शराब के नशे में धूत युवक गिरफ्तार किया गया है।  वही उन्हों ने कहा कि तस्करी के मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे दो युवक के पास से कपड़ा भरी कार से चार बोतल देसी ब्लू लाइन शराब को जप्त की गई है। कार का नंबर यूपी 65 पी 6126 है। व एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल नंबर BR  45B 4924 है। तो इधर, दो युवक को शराब के नशे मे गिरफ़्तार किया गया है।वही सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट