होली के पर्व में शांति व्यवस्था हेतु थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक

कुदरा(कैमुर) ।। परिसर में होली व शबे बरात त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में त्योहारों को देखते हुए शांति समिति का बैठक किया गया।जिसमें की सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। त्योहारों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि डी जे वगैरा जोर शोर से ना बजाया जाए।अश्लील गाने पर रोक रहेगा।पर्व त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसलिए आप सभी आपस में मिलकर मनाएं एवं होली के हुड़दंग गई में किसी को कोई क्षति न पहुंचाया जाए। थाना परिसर अबीर गुलाल भी  हंसी खुशी से लगाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट