
चावल मिल का शटर तोड़कर लाखों की चावल चोरी में पुलिस के हाथ खाली
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 14, 2022
- 560 views
कैमुर चांद ।। प्रखंड में राइस मिल का शटर तोड़कर लाखों की चावल चोरी के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। चांद भभुआ सड़क पर केकढा गांव स्थित राइस मिल में शनिवार रात शटर तोड़कर लगभग 150 किवंटल चावल चोर ले गए। राइस मिल के मालिक टिंकू सिंह ने बताया कि मिल के गोदाम में 150 किवंटल चावल बेचने के लिए रखा गया था चांद थाना से चार किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर स्थित राइस मिल का तीन तीन शटर तोड़कर चावल चोरी कर ले जाना पुलिस के गश्ती अभियान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिल मालिक टिंकू सिंह एवं ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर मिल गोदाम में तीन तीन शटर तोड़कर चावल चोरी कर ले जाना पुलिस के कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिल मालिक टिंकू सिंह एवं ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की। चावल मिल में पिछले एक सप्ताह से बंद है। रात्रि मिल पर कोई रहता नहीं है।शनिवार रात्रि चोरों ने पिकप टैक्टर ट्राली लेकर आए। रात्रि को टैक्टर में बांधकर तीनों शटर तोड़कर कर। शटर तोड़कर मिल गोदाम में रखा गया चावल को गाड़ी पर लोड कर चंपत हो गये। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मिल मालिक एवं पुलिस को खबर किया। ग्रामीणों ने बताया चोरों को घटना का अंजाम देने में लगभग कुल दो घंटे से अधिक समय लगा होगा। ग्रामीणों ने बताया पुलिस गश्त पर रही होती तो चोर पकड़े जा सकते थे। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पंहुची। पुलिस ने सभी लोगों से पुछ ताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस चावल चोरी घटना को गंभीर मामला मान रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे। पिछले दो-तीन साल से अजब गिरोह काम कर रहा है। गिरोह पिकप या अन्य गाड़ी लेकर 10या012 की संख्या में रहते हैं। और किसानों के खलिहान एवं मिल गोदाम से चावल धान एवं गेंहू की चोरी करते हैं। पिछले दिनों अभ्दुदय राइस मिल चांद पिपरिया कुड्डी आदि जगहों पर गिरोहों ने सफलतापूर्वक अपने चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं करा पाई है । चावल मिल का शटर तोड़कर लाखों के चावल चोरी में पुलिस की साख दांव पर लगी है। ग्रामीणों को थाना प्रभारी संजय कुमार पर भरोसा है मामले का जल्द उद्भेदन हों जायेगा।
रिपोर्टर