होली पर्व व शबे बरात को लेकर हुई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

रामपुर(कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना परिसर में होली व शबे बरात त्योहार को देखते हुए करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम एवं रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार पाठक के संयुक्त नेतृत्व में त्योहारों पर शांति व्यवस्था हेतु शांति समिति का बैठक किया गया। सभी लोगों से अपील किया गया कि पर्व त्योहार शांतिपूर्वक एवं शालीनता से मनाएं त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है आपसी भाईचारे को बनाए रखें असामाजिक तत्वों पर आप सभी ध्यान दें अगर कहीं भी किसी तरह का कोई संदिग्ध महसूस होता है तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दिया जाए एवं होली के हुड़दंग गई में अश्लील कानों से परहेज करें जिससे कि किसी भी मां बहन को बुरा ना लगे डी जे वगैरा अपने तक ही सीमित रखें तेज आवाज कर किसी को परेशान ना करें। अश्लील गाना एवं अभद्रता परहेज नहीं किया जाएगा अगर इस तरह का कोई करते हुए पकड़ा गया तो कड़ी से कड़ी करवाई किया जाएगा। उक्त अवसर पर थाना परिसर में l. T.f. प्रभारी राजीव रंजन,सहायक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, इन्द्रदेव सिंह,सरपंच फखरुद्दीन,अमाव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, जोखन सिंह,सबार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय दुबे,सुरेश पासवान फुटबॉल टीम के कप्तान श्रवण कुमार, विजय दुबे इत्यादि उपस्थित रहे। उपस्थित सज्जनों द्वारा बैठक समापन के उपरांत एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर खुशियां मनाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट