
ओवरलोडेड के जुर्म में 7 गाड़ियां जप्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 14, 2022
- 545 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
कुदरा(कैमूर) ।। अंचल अंतर्गत nh2 पर लगातार बालू माफियाओं द्वारा ओवरलोडेड माल ले जाकर राजस्व को क्षति पहुंचाया जा रहा है। जिसके वजह से अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा रविवार स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बालू माफियाओं के विरुद्ध देर रात तक अभियान चलाया गया। जिसमें की करीब 7 गाड़ियां ओवरलोडेड के जुर्म में जप्त किया गया। बालू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया। बालू माफियाओं द्वारा मुख्य सड़क छोड़कर अलग-अलग दूसरे सड़कों में छुपने हेतु जगह की तलाश किया जाने लगा। अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के कुदरा अंचल में आने के बाद से ही बालू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है क्योंकि अंचल पदाधिकारी द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर इन के विरुद्ध जबरजस्त कार्रवाई किया जाता है। अंचल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि ओवरलोडेड वाहनों की वजह से राजस्व को क्षति तो पहुंच ही रहा है दूसरी ओर सड़क भी बद से बदतर होते जा रहा है। ओवरलोडेड गाड़ियों की वजह से ही आए दिन घटना दुर्घटना होते रहता है।उनके द्वारा वाहन स्वामियों के लिए संदेश दिया गया कि, या तो अंडर लोड माल ले जाए या गाड़ियां खड़ी कर दें।अगर कानून के विरुद्ध कोई भी कार्य किया तो उसकी खैर नहीं
रिपोर्टर