राजनीतिक वनवास झेल रहे शरद यादव ने राजद को अपनाया, आखिर कर ही लिया राजद में विलय

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी, लोजद) का लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ विलय कर दिया है।

अपनी पार्टी के लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय जनता दल में विलय होने पर शरद यादव ने कहा कि, ये विलय व्यापक एकता के लिए पहला कदम है।  इसमें हमने अपनी पहल कर दी है. पूरे देश में विपक्ष के एक होने के बाद ही बीजेपी को हरा सकते हैं. बिहार का आने वाला भविष्य तेजस्वी यादव हैं।


शरद अब लालू के सामने साष्टांग!

शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का विलय आज यानि 20 मार्च को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल  के साथ कर दिया। जेडीयू से अलग होकर शरद यादव ने 2018 में अपनी पार्टी का गठन किया था। जानकारी के अनुसार, वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए ये शरद यादव ने ये फैसला लिया ताकि बिखरे हुए जनता परिवार को फिर एकजुट किया जा सके और साथ में खुद की कोई हैसियत भी वापस पाई जा सके। उधर शरद यादव को हाईकोर्ट ने आवंटित सरकारी बंगला भी खाली करने का आदेश दे दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट