राइस मिल के कचरा से करणकोल जोरिया हुई प्रदूषित

झारखंड ।। देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के करणकोल जोरिया आज पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। ग्रामीणों ने एसडीओ दिनेश कुमार यादव को आवेदन देकर गुहार लगाई ,गई जिसके बाद इस प्रकरण की जांच कराई गई। इसके उपरांत तीन राइस मिल जिसका कचरा इसमें फेंका जा रहा था उसे अविलंब बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। एसडीओ ने एक पत्र जारी करते हुए तीन राइस मिल को कहा है कि वह अपने फैक्ट्री से निकलने वाले कचड़ों को इस जोरिया में फेंकना बंद करें अन्यथा इन पर कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों का कहना है कि यह जोरिया इतना साफ सुथरा और पानी का प्रवाह इतना अच्छा था कि लोग इसमें नहाने और पानी को पीने का इस्तेमाल किया करते थे इसके अलावा मवेशी भी इसी में से पानी पीते थे लेकिन फैक्ट्री के द्वारा इस में कचरा फेंके जाने से यह पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है जिसके लिए एसडीओ को आवेदन दिया गया था।  बहरहाल एसडीओ की कार्यवाही के बाद फैक्ट्री इस मुद्दे पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है ।वहीं ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द कचरा फेंकना फैक्ट्री बंद करें नहीं तो सामूहिक रूप से आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट