अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन स्कूली बच्चे को किया गया जागरूक

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। मोहनियाँ अग्निशमन विभाग कुदरा थाना में पदस्थापित अग्निशमन कर्मचारी मनोज कुमार द्वारा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जहानाबाद  में  अग्निशमन सप्ताह दिवस के अंतिम दिन स्कूल के बच्चे और बच्चियों आग से बचाव व आग  पर काबू पाने के लिए जागरूक किया गया। मनोज कुमार द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि अग्निशमन दिवस स्मृति दिवस है। 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डाक मुंबई में सेना के विस्फोटक सामग्री से भरा पानी का जहाज आग की लपटों से घिर गया। आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर सर्विस के एक सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गए जो कि अटूट साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए जांबाज़ अग्निशमन कर्मचारियों ने धधकती ज्वाला पर काबू करने का भरसक प्रयत्न किया।अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए जंबा सिपाहियों द्वारा आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन इस कोशिश में 66 फायरमैन को अपनी जान की आहुतियां देनी पड़ी। जिसके स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाता है। आग अनेकों प्रकार से लग जाता है।जिसमें साधारण आग को पानी से बुझाया जा सकता है। तेल एवं धातु से लगी आग  को कार्बन डाइऑक्साइड एवं बालू मिट्टी से बुझाया जा सकता है। गैस का आग भींग़गे कपड़े या भीगे हुए हुए जूट की बोरी  कार्बन डाइऑक्साइड से बुझाया जा सकता है। विद्युत से लगी हुई आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता एवं विद्युत से लगी हुई आग पर पानी नहीं डालना चाहिए उसे कार्बन डाइऑक्साइड गैस से बुझाया जा सकता है। अग्निशामक का अर्थ आग पर काबू पाना होता है। साथ में कुछ सावधानियां बरतने हेतु बच्चों को टिप्स दिया गया रसोईघर को यथासंभव अग्नि रोधक बनाने के लिए उसे चारों तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दे पूछ के घरों पर भी मिट्टी का लेप लगा दें देहाती क्षेत्रों में खासकर पोस्ट एवं खपरैल मकानों के निवासी खाना सुबह 8:00 बजे से पहले और शाम 6:00 बजे सूर्यास्त के बाद बनाएं। दीप लालटेन ढिबरी आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें। रसोई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें। तेज हवा में खुली जगह पर खाना ना पकाएं। यदि संभव हो तो चूल्हे के चारों तरफ से घेर कर रखें, इत्यादि सावधानियां बरतने हेतु टिप्स बताया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्राओं को चित्रों के माध्यम से जागरूक किया गया व रिफलेट पंपलेट बाँटा गया। एवं चित्र बनवा कर भी जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय में वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी, अध्यापक अभिषेक कुमार सिंह, अलेन्द्र तिवारी, संजय कुमार, दिवाकर शर्मा, दशरथ पाल, शर्मिला दास गुप्ता, उर्मिला कुमारी,सत्येंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, रोशन कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट