
अनियंत्रित बाइक से गिरे युवक को ट्रक ने रौदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 26, 2022
- 510 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूद गंज बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 (जीटी रोड) पर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना
महमुदगंज बाजार के समीप की बताई जा रही है जहां ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा घटना की जानकारी एनएचआई एवं दुर्गावती पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम व स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गई जहां चिकित्सकों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया । मृतक युवक की पहचान बक्सर जिले के कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी अभय सिंह का पुत्र आशीष कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक कर्मनाशा की तरफ से रॉन्ग साइड होते हुए महमूदगंज धनेछा स्कूल के निकट से दुर्गावती की तरफ़ गुजर रहा था तभी अचानक युवक की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क पर गिर गया और इसी क्रम में एक ट्रक ने युवक के शरीर को रौदते हुए भाग निकला।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएचआई विभाग की टीम व थाने को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । वहीं पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई सूचना मिलने के बाद थाने में पहुंचे मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
रिपोर्टर