सिरसा एसबीआई बैंक में अपराधियों ने बेखौफ होकर16 लाख लूटे

झारखण्ड देवघर देवीपुर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट

मोहनपुर ।। अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है ये घटना से साफ हो जाता है कि हथियार के बल पर बेखौफ बदमाश ने थाना क्षेत्र के देवघर दुमका मुख्य मार्ग सिरसा गांव में स्थित एसबीआई बैंक को निशाना बनाकर अपराधियों ने मंगलवार दोपहर को हथियार के बल पर करीब 16 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। पूरा मामला मंगलवार दोपहर 2बजे के करीब आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधी ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और शाखा में ग्राहक बनकर घुसे इस दौरान बैंक में उपस्थित उपभोक्ता और बैंक कर्मचारी को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर लगभग 15 मिनट तक लूटपाट की इस दौरान घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी उनकी ओर से लूट का विरोध करते हुए हल्ला हंगामा किया जाने लगा। हालांकि एक-एक कर बैंक से बाहर निकलने अपराधी ने खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करते हुए लोगों को पहले डराया फिर आराम से भाग निकले। अपराधी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताया जा रही है। सभी अपराधियों ने मास्क से अपना चेहरा ढक रखा था।अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक के बाहर भी लुटेरे के अन्य साथी भी रहे होंगे। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि बैंक में कैश वाहन गाड़ी आया था वाहन के जाने के ठीक तुरंत बाद अपराधी ने बैंक को निशाना बनाया।सूचना मिलने पर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट एसडीपीओ पवन कुमार मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप दलबल के साथ पहुंचकर घटना की छानबीन की जा रही है।घटना के बाद सीमाओं को सील कर की जा रही है वाहन जांच अभियान घटना के बाद सीमाओं को सील कर विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाश की तलाश जारी उधर बैंककर्मी और उपभोक्ताओं से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।घटना के हर एक पहलू पर पुलिस टीम जांच कर रही है। बताते चलें कि से मोहनपुर इलाके अपराधी बेखौफ होकर दिन हो या रात घटना का अंजाम देते रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट