
देवघर जिला के सभी प्रखंडों में पीएम किसान व बिरसा किसानों के लाभुकों के बीच केसीसी का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 23, 2022
- 291 views
झारखण्ड देवीपुर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट
देवघर ।। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार देवघर जिला के सभी प्रखंडों में पीएम किसान व बिरसा किसानों के लाभुकों के बीच केसीसी का वितरण एवं नये लाभुकों के आवेदन की आँन द स्पॉट स्वीकृति को लेकर देवीपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को केसीसी मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत वार अलग-अलग टेबल लगाया गया था ताकि किसी किसान को फॉर्म जमा करने या किसी प्रकार की जानकारी लेने में कोई भी कठिनाई नहीं हो मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसान खेती कर अपना आर्थिक उन्नति कर सकें
रिपोर्टर