
शहाड़ में जलभराव के कारण स्कूल बस पड़ी बंद
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- Jun 24, 2022
- 348 views
बच्चों को यातायात पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से निकाला बाहर
कल्याण ।। कल्याण पश्चिम के शहाड परिसर में लगातार जलभराव की सूचना मिल रही है जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है शुक्रवार दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद भी यहां जलभराव की स्थिति में एक स्कूल बस बंद हो गई जिसके कारण उसमें बैठे स्कूली बच्चों को चिंता सताने लगी लेकिन वहां पर उपस्थित यातायात पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों नें बच्चों को कंधे पर उठाकर बस से सुरक्षित जगह पर पंहुचाया।
शुक्रवार दोपहर तेज बारिश की वजह से एक बार फिर शहाड परिसर में पानी भर गया स्थानीय लोगों के मुताबिक इस वर्ष के मानसून की शुरुआत से अब तक चार बार जलभराव हो चुका है जबकि मनपा यह दावा करती है कि सभी नालों व गटरों को अच्छी तरह साफ किया जा रहा है लेकिन जलभराव यह दर्शाता है कि मनपा के दावे झूठे हैं। आज जलभराव की स्थिति के कारण स्कूली बच्चे बस फंसने पर काफी भयभीत दिखे लेकिन लोगों की मदद से उन्हें राहत मिल सकी।
वहीं उल्हासनगर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर का कहना है कि उल्हासनगर से जाने वाले नाले की रेलवे पटरियों के नीचे से बहने के कारण वहां पर 'बॉटल नेक' की स्थिति होती है तथा रेलवे प्रशासन व कल्याण डोंबिवली मनपा द्वारा नाले को साफ नही किया जाता वहीं कल्याण डोंबिवली मनपा को यह लगता है कि उल्हासनगर में नाले साफ न होने के कारण जलभराव की स्थिति होती है , शुक्रवार को दोनों ही मनपा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नाले का निरीक्षण किया तथा रेलवे प्रशासन को वास्तुस्थिति से अवगत कराया जिस पर रेलवे प्रशासन सहायता करने को लेकर तत्पर दिखा। उम्मीद है कि जल्द ही सभी प्रशासनिक अमले मिलकर जलभराव से नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
रिपोर्टर