देवघर के परिसदन मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लिया भाग

झारखण्ड देवघर देवीपुर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट

झारखण्ड देवघर ।। देवदार परिसदन में डॉ० फनी भूषण यादव, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दक्ष देवघर की अध्यक्षा में बैठक आयोजीत किल्ला मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय सिंह भारत, प्रदेश अझारखण्ड विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री कारखण्ड सरकार श्री सत्यानन्द मौसा जी एवं मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेश पासवान जी की गरीमामयी उपस्थिति रहो बैठक में राष्ट्रीय जनता की सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई एवं पाटी के सभी प्रकोष्ठों के पदाति कारीयों कार्यकर्ताओं पर घर तक पहुँचने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालूप्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के निति सिद्धांतो जन-जन तक पहन्ताते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में सदस्य बनाने का निर्देश दिया. गया। साथ ही साथ सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष, सदस्य सभी प्रमुख उप प्रमुख एवं मुखिया लोगों को पुरुष युद्ध एवं अंत्र वस्त्र से सम्मानित किया गया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट