
झारखण्ड देवघर बाबा धाम में सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूजा अर्चना किया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 27, 2022
- 559 views
झारखण्ड देवघर देवीपुर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट
देवघर ।। सोमवार को देवघर बाबा धाम में शिव गंगा में डुबकी लगाने के उपरांत बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के बाद बाबा से नगर की सुख समृद्धि के लिए कामना किए और काफी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में पहुंचना स्टार्ट हो चुका है। बाबा भोलेनाथ की इतनी आस्था लोगों के प्रति रहती है बड़े-बड़े बीआईपी माथा देखने के लिए अक्सर कतार में देखने को मिलता है. सात समुंदर पार से भी बाबा दरबार पहुंचने लगे हैं लोग सावन आते ही मंदिर के आस पास लोगों में गजब का एक उत्साह देखने को मिलता है मानव की एक त्यौहार आ चुका है.हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से देवघर में फिर से लगेगा श्रावण मेला दो साल के बाद लग रहा है देवघर में सावन मेला हर हर महादेव
हर साल की भक्ति भारतीय विश्व प्रसिद्ध बाबा धाम देवघर मेला इस वर्ष बड़े धूमधाम से लगने जा रहे हैं कोरोनावायरस के चलते 2 वर्ष नहीं लगे थे मेला इस साल श्रावण मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरे जोर से से तैयारी में लगे हैं झारखंड सरकार के आदेश पर सोशल डिस्टेंस मास्क के साथ मेला लगाने का मिला है मंजूरी हर हर महादेव बोल बम????
रिपोर्टर